Rahul Vaidya Disha Parmar का Ganpati Visarjan, धूमधाम से दी गणपति बप्पा को विदाई | Boldsky

2021-09-15 68

Rahul Vaidya and Disha Parmar got married in July and after marriage, Ganpati was enshrined in their house on the first Ganesh festival. And on Tuesday, Bappa was given farewell. On this special occasion, Rahul Vaidya and Disha Parmar had reached for immersion with Bappa. During this, both were seen in a traditional style. While Rahul Vaidya wore a brown kurta and churidar pyjama, Disha Parmar looked gorgeous in a gray printed suit.

राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर विराजे गणपति ने भी विदाई ली. और उनका विसर्जन धूमधाम से किया गया. राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद पहले गणेश उत्सव पर इनके घर विराजे थे गणपति. और मंगलवार को बप्पा को विदाई दी गई.. राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद पहले गणेश उत्सव पर इनके घर विराजे थे गणपति. और मंगलवार को बप्पा को विदाई दी गई. इस खास मौके पर राहुल वैद्य और दिशा परमार बप्पा को लेकर विसर्जन के लिए पहुचे थे. इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल अंदाज में दिखे.

#RahulVaidyaDishaParmarGanpatiVisarjan